HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर गांव कंगैहन में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान ज्योति प्रकाश निवासी चढियार के कच्चा खूह गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ज्योति प्रकाश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जिसके बाद वह ससुराल से थोड़ी दूर घूमने गया था परंतु काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। अगले दिन परिजनों को सूचना मिली कि ज्योति प्रकाश का शव घर से कुछ दूर खड्ड पड़ा हुआ था।
तो परिजन तुरंत वहां गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी के बयान दर्ज किए। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर सिविल अस्पताल भिजवाया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।