HNN/ नाहन
जिला सिरमौर की बनेठी पंचायत के गौंथ गांव के 18 वर्षीय युवक की साथ लगती खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। युवक की पहचान आर्यन पुत्र सागर सिंह के तौर पर हुई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार गौंथ गांव के दो तीन युवक स्थानीय खड्ड में नहाने उतरे थे। इस बीच युवक खड्ड में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आर्यन को पानी से बाहर निकाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी सदर थाना नाहन को दी गई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बता दें रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हादसे की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group