खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, हादसे में एक की मौत एक घायल

HNN / ऊना

जिला ऊना के तहत आने वाले कोटला खुर्द में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि उसका साथी घायल हुआ है। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र बलदेव चंद निवासी कोटला खुर्द के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था।

इस दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल ले आए जहां इलाज के दौरान चालक मुकेश ने दम तोड़ दिया जबकि उसके साथी का उपचार अस्पताल में अभी जारी है।

उधर डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दिया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: