क्षेत्र में दो जगह भड़की आग, 65 हजार का नुक्सान

HNN / ऊना

जिला ऊना के टाहलीवाल क्षेत्र में दो जगह आगजनी की घटनाएं सामने आई है। पहला मामला बेला बाथडी गांव के प्रवासी आलमदीन पुत्र मूसा दीन के घर पेश आया। यहां एक लकड़ी की तरह बने घर में पशुओं के लिए चारा और घर का कुछ सामान रखा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस घटना में लगभग 60 हजार का नुक्सान हुआ है।

तो वही टाहलीवाल के वार्ड नंबर 7 में दूसरी घटना सामने आई। यहां राकेश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह के पशुओं को चारा रखने वाले मकान में दोपहर को अचानक आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग पांच हजार का नुक्सान हुआ है।

अग्नि श्रमिक चौकी इंचार्ज सुनील दत्त ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में करीब 65 हजार का नुक्सान हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: