डा. बिन्दल ने कई विकास योजनाओं के किए उद्घाटन और शिलान्यास
HNN / नाहन
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र.विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए वह दिन-रात बिना थके कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि आज नाहन क्षेत्र की गिनती प्रदेश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से हमने नाहन क्षेत्र के लिए जो मांगा उन्होंने दिया और नाहन क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अपने प्रवास के दौरान डा. राजीव बिन्दल ने 30 लाख रुपये की लागत से कालाअम्ब में निर्मित लोकभवन का उद्घाटन किया। उन्होंने सैनवाला में नव सृजित पटवार सर्कल के साथ ही सैनवाला में सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कालाअम्ब क्षेत्र में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़क, पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
हाल ही में कालाअम्ब में उप तहसील खोली गई है, इससे पहले पटवार सर्कल खोला गया और अब सैनवाला में पटवार सर्कल का उद्घाटन किया गया है। डा. बिन्दल ने 85.26 लाख रुपये की लागत से सैनवाला-आमवाला पेयजल योजना तथा 6 करोड़ रुपये की लागत से कालाअम्ब-त्रिलोकपुर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। डा. बिन्दल ने 4.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सतीवाला सिंचाई योजना का शिलान्यास किया और पंचायत के लोगों को इस योजना के लिए बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group