HNN / कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पल्स पोलियो अभियान पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चंद शर्मा ने की। इस दौरान जो कर्मचारी पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत है, उनको प्रशिक्षण दिया गया। इसमें निर्णय लिया कि हर बूथ में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 0-5 वर्ष के बच्चों को 27 फरवरी को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इसके लिए कुल्लू शहर में चार बूथ स्थापित किए गए हैं। इसमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांधीनगर, लोअर विंग पाठशाला ढालपुर व एमसीएच अखाड़ा बाजार शामिल है। इसमें 1186 बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बांटे गए।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. जितेंद्र, स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला महंत, महिला सुपरवाइजर कृष्णा देवी, लीला ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, हीरा शर्मा, कमला बोध, रेखा ठाकुर समेत आंगनबाड़ी और आशा वर्कर भी उपस्थित रहे।