गिरफ्तार किए गए संगठन पदाधिकारियों को रिहा करने की उठी मांग
HNN/ संगड़ाह
क्षत्रिय संगठन व सवर्ण सभा कार्यकर्ताओं द्वारा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दूरदराज पंचायत भुटली-मानल में रविवार को रोष रैली निकाली गई। संगठन के पदाधिकारी बॉबी ठाकुर, वीणा राजपूत, सुरेंद्र, पूर्व प्रधान अमित व सुमन तथा संदीप आदि के नेतृत्व में संगठन के जुड़े इसी पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालने के बाद पंचायत भवन के समीप नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने जल्द धर्मशाला में हुई रैली के मामले में गिरफ्तार क्षत्रिय संगठन के नेताओं को रिहा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव मे नेताओं को उनके गांव में न आने की भी चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार शिमला में हुए प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार दर्जन भर नेता जमानत पर रिहा हो चुके हैं, जबकि धर्मशाला केस में गिरफ्तार आधा दर्जन लोगों की रिहाई होना बाकी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group