HNN / शिमला
राजधानी शिमला में 16 मार्च को हुए प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने व पुलिस बल पर हमला जैसे आरोपों में गिरफ्तार किए गए क्षत्रिय संगठन के नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को ददाहू में विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व बीडीसी सदस्य एंव सवर्ण संगठन प्रदेश प्रभारी पंडित सीताराम, क्षत्रिय संगठन जोन सचिव हेमंत अत्री, महामंत्री रघु ठाकुर व प्रचारक चमन शर्मा आदि के नैत्रित्व मे पुलिस थाना रेणुकाजी से मुख्य बाजार ददाहू तक रैली निकाली गई।
प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तार किए गए संगठन के नेताओं अथवा पदाधिकारियों को जल्द रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है न तो उन्होंने सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया है और न ही वह पुलिस से झड़प में शामिल है। जानकारी के अनुसार शनिवार को संगड़ाह के साथ लगते गांव डुंगी व देवणा से क्षत्रीय संगठन के दो सक्रीय सदस्यों अथवा नेता को एक पुलिस अधिकारी द्वारा बुलाया गया और यहां से राजगढ़ होकर शिमला के बालुगंज थाना ले जाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सोशल मीडिया से इस बात की खबर फैलते ही शनिवार को राजगढ़ में प्रदर्शन हुआ और पुलिस थाना व भाजपा विधायक के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की गई। रविवार को इस मुद्दे को लेकर ददाहू मे सिरमौर जिला का दूसरा प्रदर्शन हुआ। सवर्ण सभा के प्रदेश प्रभारी सीता राम शर्मा ने बताया कि, सोमवार को दोनो संगठन अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से हिमाचल के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group