HNN / शिमला
पर्यटन सीजन के रफ्तार पकड़ते ही शिमला-कुल्लू हवाई रूट पर यात्रियों की आवाजाही धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। क्रिसमस और नए साल के लिए अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक हवाई उड़ानों में शिमला से कुल्लू और शिमला से धर्मशाला रूट पर सफर करने लगे है।
बुधवार को राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयर पोर्ट से शिमला-कुल्लू हवाई उड़ान में यात्रियों की अधिक आवाजाही देखी गई। कुल्लू से शिमला के लिए हवाई जहाज 32 यात्रियों के साथ शिमला पहुंचा। तो वही, शिमला से कुल्लू हवाई रूट पर 21 पर्यटकों ने हवाई सफर किया।
जबकि इससे पहले मंगलवार को शिमला-कुल्लू के लिए चार पर्यटकों ने और कुल्लू से शिमला रूट पर भी चार लोगों ने हवाई यात्रा की थी। उधर, पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शीतकालीन पर्यटन सीजन में तेजी आते ही हवाई उड़ानों में यात्रियों का संख्या ओर अधिक बढ़ेगी।