क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में डीएसआर ने चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 17, 2021

मैन ऑफ़ द मैच मनीष तो मैन ऑफ द सीरीज रहे कमल

HNN / तपेंद्र ठाकुर, पांवटा

पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में 28 नम्बर से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को इस क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। शुक्रवार को फाइनल मैच तिरुपति और डीएसआर टीम के बीच खेला गया। पहले दोनो टीमों के बीच टॉस कराया गया, जिसमे टॉस तिरुपति ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

इस मैच में मुख्य अतिथि डॉ रोताश नागिया रहे। तिरुपति और डीएसआर ग्रुप के बीच कांटे की टक्कर की तरह मैच रहा। डीएसआर ग्रुप ने 20 ओवर में 182 रन बना कर दूसरे टीम के लिए लक्ष्य रखा। मनीष ने 103 रन, मेहश शर्मा 17, अंकुश ने 15, रोहित ने 13 रन बनाए। जबकि दूसरी टीम तिरुपति 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच में डीएसआर ने विजय हासिल की।

इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 21000 रूपये देकर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वही , रनर टीम को 11000 रूपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मनीष, रोहित बेस्ट बोलर और मैन ऑफ द सीरीज कमल कुमार को दिया गया।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: