HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। बीती शाम भी शिमला में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें कांग्रेस की तरफ से सीएम बनाए जाने को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। बावजूद इसके बैठक में प्रदेश के अगले सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में सर्वसम्मति नहीं बन पाई।
इसके बाद अब आज शाम फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर बाद 4 बजे विधानसभा परिसर में होगी जिसमें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान होने की संभावना है। उधर, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आलाकमान को 5 नामों की सूची भेज दी है।