DENGUE.jpg

कोविड-19 के बीच डेंगू की दस्तक, अब तक सामने आये 61 मामले…

HNN/ सोलन

जिला सोलन के बद्दी में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिला में कोविड-19 के बीच डेंगू की दस्तक से जहां लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। बता दें कि जिला में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह है कि अब तक 61 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

वही डेंगू के मामले लगातार बढ़ने से लोगों को भी एहतियात बरतने की अपील की गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं।

एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। जब डेंगू का संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ होने का खतरा बढ़ जाता है। अधिक गंभीर मामलों में तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत होती है वरना पीड़ित की जान भी जा सकती है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: