HNN/ राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय पझौता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भूषण ज्वेलर्स सोलन तथा नेहरू युवा केंद्र नाहन के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय पझौता के द्वारा तहसील स्तरीय अंतर- महाविद्यालय कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, राजकीय आदर्श महाविद्यालय सराहां, महाविद्यालय पझौता तथा नेहरू युवा केंद्र की तरफ से आए विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हीरा छेत्री के स्वागत भाषण से हुई।
इसके पश्चात डॉ. संतोष ठाकुर ने मंच संचालन करते हुए संविधान दिवस पर अपने विचार विद्यार्थियों से सांझा किए व प्रोफेसर अमिता मेहता के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा सह समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नाहन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए उनका जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. मस्तराम शर्मा, डॉ. हीरा छेत्री व डॉ. विजेंद्र कवंर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।
कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के महक व प्रवीण ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय आदर्श महाविद्यालय सराहां की छात्रा मुस्कान ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निधि राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, प्रवीण राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ तथा चंद्रमोहन राजकीय महाविद्यालय पझौता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विशाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सराहां, रितिका ठाकुर व नीरज राजकीय महाविद्यालय पझौता ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंजली व सविता राजकीय महाविद्यालय सराहां की टीम प्रथम, अंजलि बाला व रितिका ठाकुर राजकीय महाविद्यालय पझौता की टीम द्वितीय तथा सोमेश्वर व आशिमा नेहरू युवा केंद्र की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रकाश शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को आवश्यक बताया।
महाविद्यालय पझौता के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन पालन करने की सलाह दी। उपरोक्त कार्यक्रम के संचालन में डॉ. प्रकाश शर्मा, प्रोफेसर अमिता मेहता, डॉ. हीरा छेत्री, डॉ. संतोष ठाकुर व महाविद्यालय अधीक्षक सुभाष अत्री का विशेष योगदान रहा।