HNN/ नाहन
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शनिवार को नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई मांगी। प्रदर्शन का नेतृत्व एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने किया।
इस दौरान कई छात्र कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान इस मामले में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की गई। मनीष बिरसांटा ने कहा कि इस घटना ने पूरे छात्र समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। एबीवीपी इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निंदा करती है। इसके साथ ही इस मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अपील की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी ने साफ किया कि यदि दोषियों को जल्द सख्त सजा नहीं मिलती तो वे इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे। इस तरह के अमानवीय कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पारस ठाकुर, कमल, स्वप्निल, निखिल व विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group