लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN / ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जी हां गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पूरे स्टाफ का जब स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 टेस्ट लिया गया तो उसमें 16 शिक्षको की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

शिक्षकों के पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वही, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि प्रदेश में संक्रमण दर घटती है तो जल्द ही स्कूलों को खोल दिया जाएगा। उधर, स्वास्थ्य खंड गगरेट की नोडल अधिकारी डॉ. सुमन ने बताया कि एक निजी स्कूल के 16 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे और उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी।