भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3993 नए केस सामने आए हैं। इसी अवधि में 108 लोगों ने महामारी की चपेट में आने से दम तोड़ा। देश में अभी सक्रिय केस 49,948 हैं। बीते 24 घंटे में ये 4170 घटे हैं। 8055 लोग और स्वस्थ हो गए हैं। इस तरह अब तक तक कुल 4,24,06,150 ठीक हो गए हैं।
मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सक्रिय केस की संख्या कुल कोरोना संक्रमितों की 0.12 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर घटकर 0.46 फीसदी रह गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68 फीसदी है।