कोरोना महामारी के बीच डेंगू व स्क्रब टायफस ने भी पसारे पांव, लगातार सामने आ रहे हैं मामले

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना जहां एक तरफ कहर ढा रहा है तो वहीं कुछ जिलों में डेंगू और स्क्रब टायफस के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की चिंताएं बढ़नी शुरू हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डेंगू और टाइफस के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

बता दे कि जिला में अब तक स्क्रब टायफस के करीब 40 तो डेंगू के भी 35 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के लक्षण आने पर इनकी अनदेखी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

उधर सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रब टायफस का इलाज उपलब्ध है। डेंगू को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: