HNN / बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेशन बड़े जोरों शोरों से चल रहा है। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। तो वहीं लक्ष्य पूरा करने के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है।
मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का है जहां एक युवक को दूसरी डोज अभी लगी ही नहीं थी कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से उसे दूसरी डोज पूर्ण होने का परिणाम पत्र जारी कर दिया गया। जब युवक के मोबाइल फोन पर दोनों डोज पूरी होने का मैसेज आया तो वह हैरान रह गया।
दूसरी डोज के परिणाम पत्र में युवक को 29 अगस्त यानी रविवार को कोरोना की दूसरी डोज दर्शाई गई है। जबकि रविवार के दिन वैक्सीनेशन हुआ ही नहीं था। उधर, सीएमओ बिलासपुर ने बताया कि जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। वे इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं।