कोरोना को लेकर बड़ी राहत, 24 घंटों में सामने आए…

ByPRIYANKA THAKUR

Aug 3, 2021

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर बेशक कुछ कम हुआ हो लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। कोरोना वायरस अभी भी हम सब की जिंदगियों पर कुंडली मार कर बैठा है। कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 30,549 मामले सामने आए हैं। इसके बाद से देशभर में कोरोना मामलों की संख्या 31,726,507 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 422 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।

सोमवार की तुलना में कोरोना मामलों में 9,585 केसों की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करे तो 38,887 लोग बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में कोरोना से 425,195 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 30,896,354 लोग कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: