कोरोना के मामलो में गिरावट-बीते 24 घंटों में 30 हजार से भी कम लोग हुए संक्रमित

देश में बीते एक सप्ताह से कोरोना महामारी का असर कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,409 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 25 फीसदी कम हैं।

वही , 24 घंटे में 347 लोगों की मौत हुई है। देश में अब 4,23,127 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 173 करोड़, 42 लाख 62 हजार 440 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

by

Tags: