देश में कोरोना के मामले और सक्रिय केस लगातार घट रहे हैं, लेकिन बीते 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 4100 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 5,20,855 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह बीते 24 घंटे में 1660 नए कोरोना केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,18,032 पर पहुंच गया। वहीं, सक्रिय केस 20 हजार के नीचे पहुंच गए हैं।
702 दिन बाद सक्रिय केस इतने कम हुए
देश में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 16,741 हो गए हैं। ये बीते 702 दिनों में सबसे कम हैं। ये कुल संक्रमितों की तुलना में 0.04 फीसदी हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 फीसदी हो गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group