HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहले जहां संक्रमण के मामले सौ-डेढ़ सौ के बीच आ रहे थे तो वहीं अब इसकी संख्या 200 के करीब पहुंच गई है। वहीँ, प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद से ही विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। स्कूल खुलने के बाद से अब तक प्रदेश में 113 विद्यार्थी संक्रमण की चपेट में आए हैं।
इसमें से 15 विद्यार्थी ठीक हो गए हैं जबकि 89 अभी भी पॉजिटिव हैं। ऐसे में कोरोना एक्टिव मामले अब 1348 हो गए हैं। स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढऩे के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को एहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं। किसी स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आता है तो स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 221826 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216750 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3711 पहुंच गया है। बिलासपुर जिले में 82, चंबा 10, हमीरपुर 281, कांगड़ा 463, किन्नौर नौ, कुल्लू 28, लाहौल-स्पीति एक, मंडी 170, शिमला 90, सोलन 39 और ऊना में 168 एक्टिव मामले हैं।
Share On Whatsapp