कोरोना के मामलों में गिरावट, संक्रमित दर पहुँची…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। प्रदेश में प्रतिदिन 100 से कम मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं जबकि 2 से 3 मरीजों की जान जा रही है। संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के चलते प्रदेश में रिकवरी रेट भी बढ़ गया है।

बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मामले 800 के नीचे हैं। प्रदेश में अभी 755 एक्टिव केस है। इसके अलावा राज्य में अभी संक्रमित दर 1.34 फीसद है। वहीं प्रदेश के 3 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव मामले हैं जिनमें जिला कांगड़ा, शिमला और ऊना शामिल है। इसके अलावा बाकी सभी जिलों में 100 से कम एक्टिव केस है।

बता दें कि हिमाचल में अब तक दो लाख 27 हजार 518 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से इसमें ठीक होने वालों दो लाख 22 हजार 911 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3835 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: