देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,80,067 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 44,488 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 104 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल संख्या 5,15,459 पर पहुंच गयी है।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,474 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.48 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी।