HNN/ शिमला
देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। हालाँकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी इस वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। तो वहीं दूसरी तरफ बाहरी देशों से हिमाचल में लौट रहे कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेट किया गया है तथा उनके सैंपल इस नए वेरिएंट की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
हालांकि, अभी तक जितने भी सैंपल विदेशों से आए लोगों के जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार भी इस वेरिएंट को लेकर सतर्क है। उधर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को चिंता का विषय बताया है। बताया कि प्रदेश में कोविड का प्रकोप न बढे़, इसके लिए सारी तैयारियां की गई हैं।