संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पुलिस ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश के ( कोटलु बिंदडे गांव ) बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटलु ब्राह्मणा के गांव कोटलु बिंदडे में गुरुवार सुबह 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास स्थित कुएं में मिला। मृतक की पहचान रिद्धिमा, निवासी कोटलु बिंदडे, के रूप में हुई है।
रात से थी लापता, सुबह मिला शव
पुलिस के अनुसार, किशोरी बुधवार रात करीब 11 बजे से लापता थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन गुरुवार तड़के करीब 3 बजे घर के पास स्थित कुएं में उसका शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी मौत
पुलिस ने किशोरी को सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।
मौत के कारणों की जांच जारी
शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group