लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कॉपरेटिव बैंक नौहराधार शाखा में कार्यरत सात कर्मचारी निलंबित

Ankita | 19 अगस्त 2024 at 8:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले की सीबीआई से जांच करवाने का लिया निर्णय

HNN/ नाहन

राज्य सहकारी बैंक ने जिला सिरमौर की नौहराधार शाखा में चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले की सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लिया है। बैंक प्रबंधन ने मामले की विस्तृत जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी को पूरी जानकारी दे दी है। मामला संज्ञान में आते ही प्रबंधन ने नौहराधार शाखा में कार्यरत सात कर्मचारी निलंबित कर दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरु की गई है। शाखा का अन्य स्टाफ भी बदल दिया गया है। सभी कर्मचरियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। प्रारंभिक विभागीय जांच में पता चला है कि नौहराधार शाखा के सहायक प्रबंधक ने फर्जी ऋण खाते खोलकर गबन किया है।

चार करोड़ से अधिक राशि के घोटाले के आसार हैं। असल राशि को जानने के लिए विभगाीय अधिकारी जुटे हुए हैं। राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बैंक के लिए बेहद ही चिन्तनीय व अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार अभी तक 4.02 करोड़ रुपये के लगभग की गबन राशि का पता चला है।

विस्तृत विभागीय जांच जारी है। जांच पड़ताल के उपरांत ही सही पता चल पाएगा कि संबंधित कर्मचारी ने कितनी राशि की हेराफेरी की है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन ने इस मामले को अति संवेदनशील मानते हुए तथा नाबार्ड द्वारा तय मानदंडों के अनुरूप इसकी जांच सीबीआई से करवाने का निर्णय लिया है।

बैंक अध्यक्ष ने सभी ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बैंक में जमा की गई पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बैंक अपने ग्राहकों के प्रति पूरी निष्ठा रखता है और समर्पित भाव से उन्हें सभी प्रकार की बैंकिंग सेवायें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने कहा कि बैंक कर्मचारी संस्था की रीढ़ हैं। उनके द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी को अंजाम देना बैंक व ग्राहक समुदाय के साथ जघन्य विश्वासघात है। इस प्रकार के कृत्यों को अंजाम देना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।

भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी या जालसाजी की पुर्नावृति न हो उसके लिए जो भी आवश्यक कदम या प्रावधान करने की जरूरत होगी, बैंक सख्त से सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें