HNN / शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मल्टी टास्क वर्कर्स को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने प्रदेश में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती करने को मंजूरी दे दी है। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। इसमें बीपीएल, विधवा और अन्य आधार पर नियुक्तियां होंगी।
इसके अलावा प्रदेश के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की कैबिनेट ने मुहर लगाई है। वहीं, डेवलपमेंट प्लान को भी रिवाइज करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत कंडाघाट, सोलन और पांवटा साहिब के डेवलपमेंट प्लान को रिवाइज किया जाएगा। वही , मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1300 नए भवन बनाए जाएंगे। वही , बैठक में नगर निगम में वार्ड की संख्या 41 किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है।
इसके अलावा बाढ़ और बारिश की वजह से जो मकान बह जाते थे और जिन को नुकसान पहुंचता था 1.30 लाख रुपये मिलेंगे। सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 200 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत बीडीओ के पांच पद पदोन्नति आधार पर भरे जाएंगे।