HNN/ बिलासपुर
ओमीक्रॉन के बढ़ रहे खतरे के बीच देश में अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। केरल में बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आने लगे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट मोड़ पर है तथा मुर्गे और मुर्गियों के सैंपल भरने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि प्रदेश में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है जिससे पशुपालन विभाग ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि बीते साल हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू ने खूब कहर बरपाया था। हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों की बर्ड फ्लू के चलते मौत हुई थी। अब ऐसे में प्रदेश में फिर बर्ड फ्लू न फैले इसके लिए पशुपालन विभाग सतर्क है। जिला बिलासपुर में पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक मुर्गे और मुर्गियों के 120 सैंपल भरकर जांच के लिए जालंधर भेजे हैं।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाक्टर लाल गोपाल ने बताया कि केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जिले के पोल्ट्री फार्मों से मुर्ग-मुर्गियों की सैंपलिंग का कार्य तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।