केबीसी के स्टूडेंट स्पेशल वीक में नजर आएंगे शिमला के 9 वर्षीय अरुणोदय

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 18, 2021

नाटी देखकर बिग बी भी हुए कायल, नहीं रोक पाए खुद को

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई बागी के रहने वाले 9 वर्षीय अरुणोदय कौन बनेगा करोड़पति में स्टूडेंट स्पेशल वीक में नजर आएंगे। यह शो 25 से 29 नवंबर को सोनी पर प्रदर्शित होगा। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में स्टूडेंट स्पेशल वीक में कुछ बच्चों को हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया जाएगा।

अरुणोदय शर्मा पहाड़ी टोपी पहन कर स्टेज पर नॉटी करते नजर आए और उनके इस अंदाज से बिग बी भी कायल हुए। बिग बी ने कहा कि आम तौर पर वे इस तरह तस्वीरें शो प्रसारित होने से पहले शेयर नहीं करते हैं, लेकिन अरुणोदय ने मुझे कायल कर दिया है। इसलिए मैं अपने आप को इन तस्वीरों को अपलोड करने से नहीं रोक पा रहा हूं।

उन्होंने अरुणोदय की जमकर तारीफ की। बता दे कि अरुणोदय चौथी कक्षा में पढ़ता है। बता दे कि अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा उपायुक्त कार्यालय में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं और माता ममता पॉल शिमला शहर में सीडीपीओ पद पर कार्यरत हैं।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: