अगले 6 महीने तक ऊखीमठ स्थित कारेश्वर मंदिर में होगी पूजा-अर्चना
HNN/केदारनाथ
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भैया दूज पर्व पर 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे कपाट बंद किए गए।
इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा आर्मी बेंड के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना की गई।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की रस्म वैदिक विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के साथ अदा की गई। इस दौरान भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनें गूंजती रहीं। कपाट बंद होने के कारण बाद अगले 6 महीने बाद केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की जाएगी।
केदारनाथ धाम के कपाट अप्रैल माह में पुनः खुलेंगे। तब तक भक्त ऊखीमठ स्थित कारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो गया है। अब अगले सीजन में ही चारधाम यात्रा फिर से शुरू होगी।