लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केदारनाथ के कपाट खुलने पर पहले दिन पहुंचे इतने हजार श्रद्धालु….

Ankita | 10 मई 2024 at 9:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इतिहास में पहली बार कपाटोद्घाटन के मौके पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम के प्रमुख रावल भीमाशंकर लिंग ने पूर्ण विधि-विधान से मंदिर के कपाट खोले। सुबह 7.10 बजे भक्तों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदार नगरी में पहुंचे।

इस दौरान जय केदार के जयकारों से केदार नगरी गूंज उठी है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को कपाटोद्घाटन पर धाम में 29,030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाटोद्घाटन के मौके पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि इस उपलब्धि से यात्रा में नया अध्याय जुड़ा है। पहले दिन जिस तरह से श्रद्धालुओं से का उत्साह देखने को मिला है, उससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें