लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

केंद्र से भेजते हैं पैसा तब हिमाचल में मिलती है कर्मचारियों को तनख्वाहः नड्डा

Shailesh Saini | 5 अक्तूबर 2024 at 7:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले, सुक्खू दिल्ली आकर करते हैं धन्यवाद पर हिमाचल में बोलते कुछ नहीं मिला

HNN News नाहन

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र से हर माह मिलने वाले फंड से हिमाचल सरकार कर्मचारियों को तनख्वाह और पेंशन का भुगतान कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बावजूद इसके दिल्ली आकर तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र सरकार का बंद कमरे में धन्यवाद करते हैं, लेकिन हिमाचल में पहुंचते ही कुछ नहीं मिला का राग अलापते हैं।

झूठ की बुनियाद पर बनी ये सरकार न केवल जनता को ठग रही है, बल्कि कर्मचारियों को धोखा दे रही है। केंद्र सरकार की मदद से ही हिमाचल में सरकार चल रही है।

नाहन में पांच मंजिला सिरमौर भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला।उन्होंने कहा कि केंद्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस चुनावी राज्यों में जाकर रोजगार के बड़े-बड़े दावे कर रही है, जबकि पार्टी खुद बेरोजगार हो चुकी है।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने जहां मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई तो वहीं कांग्रेस के सेक्युलर भाई तुष्टिकरण का झंडा लेकर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी अपना घर समझकर बगैर किसी भेदभाव के हर स्थिति में राहत पहुंचा रहे हैं। नड्डा ने कहा कि हाल ही में बाढ़ राहत के लिए पीएम मोदी ने प्रदेश को 378 करोड़ रुपये भी भेज दिए हैं।

इसके अलावा प्रदेश के पांच एनएच स्वीकृत किए हैं. इसके अलावा केंद्र की तमाम योजनाओं को नियमित रूप से प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए क्रियांवित किया जा रहा है। 

 वहीं नड्डा ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहते हुए कहा कि आज इसे समझने के लिए सात देशों के राजदूत और चार प्रधानमंत्री दिल्ली में भाजपा कार्यालय का दौरा कर चुके हैं। जो खुद मान रहे कि आखिर इस पार्टी ने कैसे देश की 75 फीसदी जनता का विश्वास हासिल किया है।

भाजपा एक वैचारिक पार्टी है।आज देश में 973 जिला इकाइयां, 15432 ब्लॉक और लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जमीन से जुड़कर कार्य कर रहे हैं।

नड्डा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल द्वारा उठाए गए मेडिकल कालेज नाहन के मुद्दे पर कहा कि इसके निर्माण के लिए हमसे 265 करोड़ रुपये तो ले लिए, लेकिन बेईमानों ने अपना एक भी पैसा नहीं लगाया। यही वजह है कि आज ये मेडिकल कालेज अपने निर्माण के लिए तरस गया है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश विकास के मामले में 10 साल पीछे चला गया है। अगर प्रदेश की जनता ने उल्टा पल्टी नहीं की होती तो विकास की गति निरंतर बनी रहती, ना 900 से अधिक सरकारी कार्यालय बंद होते और ना ही यहां से उद्योग पलायन की स्थिति में आते।

उन्होंने डी लिमिटेशन का संकेत देते हुए 2027 के चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का भी भरोसा भी दिया। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को जोशिले अंदाज में ये भी कहा कि जिला सिरमौर को पांच मंजिला आलीशान कार्यालय मिल चुका है और अब सिरमौर की पांचों सीटें भी आगामी विधानसभा चुनाव में पक्की होनी चाहिए, तभी इस कार्यालय का सही उपयोग साबित होगा।  

नाहन को मिला देश का 563वां भाजपा कार्यालय

नड्डा ने कहा कि नाहन को देश में 563 भाजपा कार्यालय मिला है. उन्होंने कार्यालय और ऑफिस में अंतर बताते हुए कहा कि ऑफिस 9ः00 से 5ः00 बजे तक चलता है, लेकिन कार्यालय 24 घंटे यानी साल के 365 दिन खुला रहता है।

उन्होंने नाहन में बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए उन साथियों का भी जिक्र किया, जिनके साथ वे किराये पर दरी लाकर बैठकें करते थे और शिमला जाने के लिए बस किराये के पैसे भी देवेंद्र अग्रवाल के बड़े भाई विपिन अग्रवाल दूसरों से इकट्ठा करके देते थे।

उन्होंने मंच के सामने कार्यकर्ताओं की भीड़ में बैठे भूपेंद्र भंडारी को भी अपने संबोधन में शामिल किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यालय का सभी सदुपयोग करेंगे।

इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोदान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री डा. सिकंदर, पांवटा के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, संगठन महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीष चौहान और पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]