HNN/सोलन
उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की बैठक आयोजित की गई। अजय यादव ने कहा कि आत्मा के लिए वर्ष 2024-25 ज़िला कृषि कार्य योजना के अंतर्गत 1,44,99,434 रुपए बजट स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि बजट की राशि में से विभिन्न कार्यों के लिए 36,40,347 रुपए व्यय किए जा चुके हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बजट में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की नवीनतम तकनीक को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आत्मा का उद्देश्य किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करना, किसानों के प्राकृतिक उत्पादों का सही मूल्य दिलवाना तथा अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अजय यादव ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से ज़िला सोलन के लिए कृषि किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर को चुना गया। बैठक में किसानों के रसायन मुक्त उत्पाद विक्रय करने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. योगराज चौहान ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर खण्ड कृषि सलाहकार समिति सोलन के अध्यक्ष हरदेव, खण्ड कृषि सलाहकार समिति धर्मपुर के अध्यक्ष मोहन कश्यप, खण्ड कृषि सलाहकार समिति कुनिहार के अध्यक्ष हरीश कुमार, खण्ड कृषि सलाहकार समिति नालागढ़ की अध्यक्ष सीमा देवी सहित किसान उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group