लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुल्लू में दिवाली पर आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग अलर्ट

Published ByNEHA Date Oct 29, 2024

HNN/कुल्लू

दिवाली के दौरान आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 100 से अधिक जवान 24 घंटे की शिफ्ट पर तैनात रहेंगे और 15 से अधिक दमकल वाहन तैयार रखे गए हैं। फायर पोस्ट कुल्लू, पतलीकूहल, जरी, बंजार आदि जगहों पर दमकल विभाग के कर्मचारियों सहित जवानों को तैनात किया गया है।

दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान आग की घटनाओं की आशंका रहती है, इसलिए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी बढ़ा दी है। दो-तीन दिन में तीन रिहायशी मकानों के साथ जंगलों में आग की घटनाएं सामने आई हैं। सूखे जैसे हालात के चलते जंगलों में भी एकाएक आग लग रही है।

अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग के टोल फ्री नंबर 101 पर कॉल करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास घास आदि का भंडारण न करें और आग से बचाव के तरीकों का पालन करें। दिवाली तक दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841