HNN/कुल्लू
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में आशा वर्करों को बच्चों की देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी बंजार डॉ. सपना शर्मा, डॉ. वरुण और हेल्थ सुपरवाइजर राकेश शर्मा ने 15 माह तक बच्चों की देखभाल करने के लिए विभिन्न टिप्स दिए।
प्रशिक्षण में गृह भ्रमण की योजना, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, बच्चों को दिया जाने वाला सही पोषण, ऊपरी आहार, टीकाकरण, बच्चे की वृद्धि की निगरानी और मासिक रिपोर्टिंग से अवगत करवाया गया। इसके अलावा, आशा वर्कर प्रसव के बाद माता का स्वास्थ्य, स्तनपान की आवश्यक देखभाल, बच्चों में बीमारी की देखभाल और बीमारियों के लक्षणों की पहचान 15 माह तक करेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुल्लू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में क्षेत्र की 39 आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना शर्मा ने आशा वर्करों से कहा कि प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी को गांव-गांव तक पहुंचाएं। सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए बच्चों की गृह आधारित देखभाल कार्यक्रम शुरू किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group