HNN/कुल्लू
कुल्लू जिले में मनाली हाईवे पर बंदरोल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुधवार रात को एक बाइक और कैंटर की टक्कर में 27 वर्षीय युवक हेमराज की मौत हो गई। मृतक हेमराज बंदरोल तहसील और जिला कुल्लू का निवासी था।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपी कैंटर चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। यह हादसा कुल्लू-मनाली हाईवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाता है। पुलिस और प्रशासन सड़क सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।