HNN/ कुल्लू
साढ़े 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी देश की आधुनिक अटल टनल रोहतांग का हर पर्यटक दीवाना हो गया है। कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों की अटल टनल पहली पसंद बनी हुई है। अटल टनल रोहतांग जाने के लिए पर्यटकों में होड़ मची हुई है। मार्च के दूसरे सप्ताह में पर्यटकों की आमद बढ़ने से हर रोज दो हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के नार्थ पोर्टल पहुंच रहे हैं।
खास तौर पर भारी राज्यों के सैलानी यहां बर्फ के दीदार को पहुंच रहे हैं। बता दे कि पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद यहां बर्फ के ढेर पड़े हुए हैं जिनके बीच मस्ती करने को बाहरी राज्यों से यहां पर्यटक पहुंच रहे हैं। वीकेंड ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी कुल्लू-मनाली सहित लाहौल-स्पीति में पर्यटकों का मेला लगा हुआ है।
उधर, होटल कारोबारियों की माने तो मार्च महीने में पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ी है। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई है। कहा कि होली उत्सव को लेकर 40 प्रतिशत से अधिक होटलों की एडवांस बुकिंग अभी तक हो चुकी है।