कुल्लू
नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई, चार व्यक्तियों को भेजा गया निवारक निरोध में
कुल्लू पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रिंकू उर्फ टिंकू, पुत्र श्री दीपक, निवासी गांव जतेहर बिहाल, पोस्ट ऑफिस कट्रैन, तहसील और जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश को निवारक निरोध के तहत जिला जेल भेजा है। रिंकू उर्फ टिंकू के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 06 मामले दर्ज हैं, जिनमें से प्रत्येक मामले में उसके पास से हेरोइन/चिट्टा जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्तता के बावजूद रिंकू उर्फ टिंकू की निरंतर गिरफ्तारी
रिंकू उर्फ टिंकू को पहले भी NDPS मामलों में बार-बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन फिर भी वह सक्रिय रूप से और गुप्त रूप से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल था। कुल्लू पुलिस ने इसके खिलाफ निवारक निरोध (Preventive Detention) की कार्रवाई की और इसकी सूचना हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को भेजी थी।
निवारक निरोध के तहत रिंकू उर्फ टिंकू को तीन महीने के लिए जिला जेल कुल्लू भेजा गया
निवारक निरोध की प्रक्रिया के तहत, कुल्लू पुलिस को detaining authority से आदेश प्राप्त हुआ और आज 04 अप्रैल 2025 को रिंकू उर्फ टिंकू को जिला जेल कुल्लू में तीन महीने के लिए भेज दिया गया है, ताकि भविष्य में वह नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल न हो सके।
PIT NDPS एक्ट के तहत अब तक चार व्यक्तियों को भेजा गया निवारक निरोध में
अब तक, नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस ने PIT NDPS एक्ट के तहत चार व्यक्तियों को निवारक निरोध में भेजा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group