HNN / कुल्लू
ब्यास नदी में बनी रिवर राफ्टिंग साइटों पर राफ्टिंग शुरू होने से रौनक बढ़ गई है। रायसन, बबेली आदि राफ्टिंग साइटों पर काफी रौनक दिखी। सुनसान पड़ी राफ्टिंग साइटें पर्यटकों के पहुंचने से एक बार फिर गुलजार हो गईं है। राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान श्याम अत्री ने बताया कि राफ्टिंग शुरू होने से इस कारोबार से जुडे़ युवाओं को राहत मिली है।
बता दे कि जिले में लगभग 13 प्रकार की साहसिक खेलें करवाई जाती हैं। करीब दो माह पूर्व हाईकोर्ट ने कुल्लू-मनाली के साहसिक खेलों पर प्रतिबंध लगाया। सरकार ने हाईकोर्ट में मामला उठाते हुए औपचारिकताएं पूरी करने वाले ऑपरेटरों को पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्नो स्कूटर और एटीवी गतिविधियां चलाने की अनुमति मांगी थी।
कोर्ट ने चार खेलों के लिए करीब 544 ऑपरेटरों को सशर्त अनुमति दी है। जिसमे पैराग्लाइडिंग के लिए सोलंगनाला में 87, डोभी में 120, नांगाबाग में 17, गड़सा में 12 ऑपरेटरों को अनुमति दी गई है। रिवर राफ्टिंग के लिए शमशी से झीड़ी रूट पर 91, बबेली से वैष्णो देवी मंदिर तक 120, रायसन से बंदरोल के लिए 34 लोगों को अनुमति दी। सोलंगनाला में 34 ऑपरेटर एटीवी और 29 स्नो स्कूटर चला सकेंगे।