कुलपति प्रो. एच. के. चौधरी ने किया “पशु चिकित्सा में घरेलु उपचार” पुस्तिका का विमोचन

HNN/ कांगड़ा

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के चौधरी ने आज मंगलवार को “पशु चिकित्सा में घरेलु उपचार” नामक एक पुस्तिका का विमोचन किया। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि लेखकों को राज्य के अनुभवी पशुपालकों के परामर्श से पुस्तिका संकलित करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने पशु उपचार में प्रयुक्त स्वदेशी और पारंपरिक ज्ञान एकत्र करने के लिए लेखकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इसे पशु चिकित्सा औषध विज्ञान और विष विज्ञान विभाग के संकाय डाक्टर पल्लवी भारद्वाज, डाक्टर दिनेश शर्मा, डाक्टर प्रशांत एस दौंडकर और डाक्टर मनदीप शर्मा ने यह संकलन तैयार किया है। 

प्रो. चौधरी ने लेखकों से इस जानकारी के वैज्ञानिक आधार और सत्यापन के लिए जाने को कहा क्योंकि यह संकलन किसानों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत मददगार होगा।।


Posted

in

,

by

Tags: