Share On Whatsapp

HNN / मंडी

जिला मंडी के सरकाघाट में जल शक्ति विभाग में कार्यरत जल रक्षक की कुएं में गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र छितरू राम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गरयोह में तैनात था। जब वह ड्यूटी के बाद शाम को घर लौट रहा था तो अचानक उसका पांव फिसला और वह सीधा कुएं में जा गिरा। उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद अन्य व्यक्ति ने उसे जैसे ही कुएं में गिरता हुआ देखा तो उसने तुरंत आसपास से लोगों को इकट्ठा किया और उसको कुएं से बाहर निकाला।

जैसे ही उसे अस्पताल लेकर आ रहे थे व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 10000 रूपए की फौरी राहत दी गई है। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने मामले की पुष्टि की है।

Share On Whatsapp