लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

कीटनाशक स्प्रे करने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया शव

Published ByPARUL Date Nov 2, 2024

HNN/ऊना

दीपावली के दिन गगरेट थाना क्षेत्र के तहत जाड़ला कोड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई। राम रहीस (26) पुत्र राम बख्श, जो कि प्रवासी मजदूर के रूप में वहां रह रहा था, आलू की फसल पर कीटनाशक स्प्रे करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई।

घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राम रहीस उत्तर प्रदेश के ज़िला हरदोई का रहने वाला था।

राम रहीस का शव अब ऊना के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह तथा सीएमओ ऊना डॉ. संजीव वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। यह घटना एक बार फिर कीटनाशक स्प्रे करने के दौरान सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की ओर इशारा करती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841