पंजाब में किसानों ने घेरा कंगना को
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से लगातार किसानों को टारगेट करती आई हैं। जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान भी कंगना रनौत ने किसानों पर विवादस्पद टिप्पणियां की थीं, उन्हें इस वजह से काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था।

वही शुक्रवार को कंगना रनौत की कार को पंजाब के कीरतपुर में प्रदर्शनकारी किसानों ने रोक लिया। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में झंडे थे और ये नारेबाजी कर रहे थे। इन्होंने किसानों और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करने वालों के खिलाफ बयानबाजी के लिए कंगना से माफी की मांग की।
तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हुए हंगामें के बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया।