HNN/ मंडी
जिला में बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों सहित किसान खासे परेशान हैं। एक ओर जहां बंदरों के आतंक से लोगों का सड़कों और गलियों में चलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने भी खेती से दूरी बना ली है। हालांकि, किसानों द्वारा कुछ ऐसी फसलें खेतों में लगाई गई है जिसको बंदर नुक्सान नहीं पहुंचाते। ऐसे में यही फसले किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
बता दें कि धर्मपुर उपमंडल के बिंगा गांव में अदरक और कचालू (अरबी) की खेती कर किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे है। गांव के तक़रीबन 45 किसान परिवार हर साल कचालू और अदरक की फसल से ही 40 से 50 हजार रुपये काम रहे हैं। बता दें कि वर्तमान समय में कचालू 50 से 60 और अदकर 80 रुपये थोक के भाव में बिक रहा है।