HNN/ बिलासपुर
प्रदेश के जिला बिलासपुर में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर किसानों के खेतों से अदरक ही निकाल ले गए। सुबह जब किसानों ने खेत खाली देखें तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। किसानों की माने तो शातिर उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फेर गए हैं। पीड़ित किसान शिकायत लेकर पुलिस थाना में पहुंचे तथा मदद की गुहार लगाई।
वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और किसानों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। बता दें कि घुमारवीं उपमंडल की उप तहसील भराड़ी में लेहड़ी, लौहट और गुगाल गांवों में शातिरों के चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान शातिर 4 किसानों के खेतों में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घुस गए।
इस दौरान शातिरों ने खेत से अदरक निकाला और रफूचक्कर हो गए। वही जब किसान सुबह खेत पहुंचे तो वह अपने खाली पड़े खेतों को देखकर हैरान रह गए। उपप्रधान श्याम ठाकुर और यशवंत सिंह के खेतों से 100-100 किलो, गुगाल गांव के कृष्ण के खेत से 90 किलो तथा लेहड़ी सरेल निवासी अमर सिंह के खेत से शातिर 70 किलो अदरक ले उड़े।
भराड़ी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि 4 किसानों के खेतों से अदरक की फसल गायब हो जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई फसल की कीमत 40 हजार के करीब आंकी गई है। बताया कि अदरक किसने चुराया है इस बाबत पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।