HNN/ बद्दी
पुलिस थाना बद्दी के तहत वर्धमान चौक पर पुलिस की टीम ने चिट्टे के साथ दंपति सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र प्रीतम चंद व पत्नी सपना शर्मा निवासी सासन रैंथल नादौन जिला हमीरपुर, मदन मोहन पुत्र प्रीतम चंद निवासी सासन रैंथल नादौन व अर्शद पुत्र चांद खान निवासी जजवानी भराड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वर्धमान चौक के समीप किराए के मकान में नशे का कारोबार हो रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी और दंपति सहित 4 लोगों को 5.83 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है और मामले की पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश रॉय ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group