किराए के कमरे में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की चरस, व्यक्ति गिरफ्तार

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 25, 2021

HNN / बद्दी 

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने मुखबर से मिली सूचना के बाद न्यू अमरावती में किराए के कमरे पर छापेमारी कर चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। एसआईयू टीम के प्रभारी नरेंद्र कुमार को मुखवर से न्यू अमरावती में कमरा नंबर 27 में चरस होने की सूचना मिली।

जिसके बाद एसआईयू टीम ने जब कमरे पर दबिश दी तो तकिये के नीचे से पुलिस को एक कैरी बैग बरामद हुआ। जांच के दौरान कैरी बैग में 331 ग्राम चरस पाई गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी दिनेश कुमार (35) पुत्र त्रिलोक चंद निवासी भकरेड़ी, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ने न्यू अमरावती से 331 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: