किराएदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दादा के साथ थाना पहुंचकर दर्ज करवाया मामला..

HNN/ मंडी

जिला मंडी के सराज क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी किराएदार बताया जा रहा है। वही नाबालिग लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार देहरा में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करने वाला शख्स सराज क्षेत्र में 2018 से किराए का कमरा ले कर रह रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीते वर्ष नाबालिग लड़की को एक मोबाइल फोन खरीद कर दिया तथा उस पर वह अश्लील फिल्म भेजता था।

इस दौरान आरोपी उसे कमरे में बुलाकर दुष्कर्म करता था। वही पीड़िता ने बाद में इस बात की जानकारी अपने दादा को दी और नाबालिग ने दादा के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: