HNN/ बिलासपुर
किरतपुर नेर चौक फोरलेन अपने तय समय से 1 वर्ष पूर्व ही तैयार हो जाएगी। केंद्र सरकार ने इस फोरलेन के निर्माण का लक्ष्य जून 2024 तक रखा था। जिसे मार्च 2023 तक तैयार कर लिया जाएगा, जिसका श्रेय केंद्र सरकार व गाबर कंपनी के मैनेजमेंट को जाता है। इस फोरलेन के बनने से बिलासपुर की दूरी कैची मोड़ से मात्र 22 किलोमीटर होगी। कुल 47 किलोमीटर के इस फोरलेन में छोटी-बड़ी 5 टनल और 22 मुख्य व 14 छोटे पुलों का निर्माण हो रहा है।
इस फोरलेन में 48 छोटे बड़े पुलों का निर्माण हो रहा है जिसमें से अब तक 22 मुख्य पुलों में से लगभग 18 पुल तैयार हो चुके हैं और 6 बड़े पुल निर्माणाधीन है इसके अतिरिक्त 16 छोटे पुलो में से 14 पुल तैयार हो चुके हैं और बाकी दो पुल निर्माणाधीन है जिसका निर्माण समय पर पूरा किया जाएगा। किरतपुर-नेरचौक पर पांच टनल बनाई जा रही हैं। इन सभी टनल के दोनो छोर पहले ही मिल चुके हैं। टनल नंबर एक स्वारघाट के कैंची मोड़ जगह पर बनाई जा रही है।
1800 मीटर यह टनल परियोजना की सबसे लंबी टनल है। टनल नंबर तीन तुन्नु में है, जिसकी लंबाई 550 मीटर है। टनल नंबर चार टीहरा में है, जिसकी लंबाई 1,265 मीटर है। टनल नंबर पांच भवाणा सुंदरनगर में है, जिसकी लंबाई 740 मीटर है। टनल नंबर एक की समानांतर टनल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। इसी तरह अन्य टनल के समानांतर एक अन्य टनल का निर्माण होगा, इनका टेंडर होना अभी बाकी है।